कोरोनावायरस रोधी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। – अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बल्लभगढ़ नगर सशक्त युवा फाऊंडेशन व स्टूडेंट्स फॉर सेवा एवं ने स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद के संयुक्त सहयोग से यह 49वां निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर किया गया आयोजन। कोविड वैक्सीनेशन कैंप बल्लभगढ़ ऊंचा गांव, आदर्श नगर के दिव्यांश किंड्स जोन में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। अभाविप जिला मिडिया संयोजक रवि पाण्डेय ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीन के द्वारा ही कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सकता है, इसलिए अभाविप आपसे अपील करता है कि आप सभी आप अपना एवं अपने 15+ आयु वर्ग के बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। मुख्य अतिथि हरियाणा सीएम के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ जी ने बताया इस वैक्सीनेशन कैंप में पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन कैंप में 140 लोगों को कोरोना बचाव की डोज लगाई गई। लोगों को भ्रांतियों में आए बगैर वैक्सीन लगवानी चाहिए, क्योंकि वैक्सीन का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। अभाविप नगर मंत्री अमन दुबे ने कहा कि हम और हमारा परिवार कोरोना महामारी से तभी सुरक्षित रहेगा जब हम सभी मिलकर टीके लगवाएगें और दूसरे लोगों को भी टीके लगवाने के प्रेरित करे। जिला सह संयोजक स्टूडेंट्स फॉर सेवा फरीदाबाद दीपक भारद्वाज ने बताया टीकाकरण हेतु कैंप में करोना नियमों का पूरी तरह पालन किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस फरीदाबाद के जिला सचिव विकाश कुमार, विमल खंडेलवाल, गायत्री राठौर, विश्वा, दीपेंद्र, अभिषेक, युधिष्ठिर, उपस्थित रहे।