बडख़ल प्रभारी विधानसभा गुलशन बग्गा द्वारा कार्यकार्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया
फरीदाबाद, 22 अगस्त। आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नीलम-बाटा रोड स्थित ओला होटल में आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, अनुराग ढांडा एवं संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर उपस्थित रहे, जबकि बैठक गुलशन बग्गा(प्रभारी बडख़ल विधानसभा) ने की। इस बैठक आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा प्रदेश में विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में आज बडख़ल विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक में निगम चुनावों की समीक्षा बैठक एवं तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई। वार्डों में तैयारी करने वाले प्रत्याशियों का भी ऑब्जर्वेशन एवं आंकलन भी इस बैठक में किया गया। बैठक में उपस्थि कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने निगम चुनावों, पंचायती राज संस्था के चुनावों की तैयारियों एवं रणनीति पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी जीत के साथ आगाज करना चाहती है। फरीदाबाद व गुडग़ांव नगर निगम की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी। सभी वार्डों से प्रत्याशियों की होड लगी हुई है, जिसके लिए विधानसभा प्रभारी एवं वार्ड सर्वेयर नियुक्त कर दिए गए हैं, जो जमीन से सही रिपोर्ट देंगे। इसी के आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाए, जो जीत पार्टी की झोली में डाल संक। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में तैयारी कर रही है और कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी जा रही हैं। इस मौके पर वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा एवं संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य एजेण्डा नगर निगम चुनाव में भ्रष्टाचार होगा। आज प्रदेश की जनता पूरी तरह से भ्रष्टाचार से आहत है और भाजपा सरकार के नेता एवं अधिकारी आम जनता के पैसे को दोनो हाथों से लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है, पार्टी लगातार बढ़ रही है और आने वाले निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। फरीदाबाद में होने वाले नगर नगम चुनावों तक इस उत्साह को बनाए रखने का आह्वान उन्होंने कार्यकर्ताओं से किया और कहा कि हरियाणा के अंदर आम आदमी की लोकप्रियता दिन और रात बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी ने तय किया है स्वच्छ राजनीति के साथ-साथ लोगों के बीच से भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की भांति हरियाणा विधानसभा में होने वाले चुनावों में प्रदेश के धुरंधरों को आम आदमी धूल चटाएगा। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, अनुराग ढांडा एवं संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर इस बैठक में मुख्य रूप से राकेश भड़ाना,सुनील ग्रोवर , राजुदीन और हंस राज दायमा इन सबके सहयोग से कार्यकार्ता सम्मेलन बड़ी धूमधाम से हुआ इसमें ओपी वर्मा, संजय जुनिजा ,राजुराजपाल , परमजीत कौर ,सलमा ,मृदु डीगड़ा ,राधिका बहल ,और अनेको कार्यकर्ताओ दुवारा इसमें दिल्ली से टीम के सहयोग से सीमा कशयप, शैली ओबराय ,सीमा आर्या ,जतन चौधरी व् अन्य अपनी पूरी टीम के उपस्तिथि रही इस कार्यक्रम को अनुराग ढांडा,दुवारा कार्यकर्तोओं को मार्ग दर्शन गुलशन बग्गा(प्रभारी बडख़ल विधानसभा), सुनील ग्रोवर, धीरज यादव, हंसराज दायमा, आदि मौजूद रहे।