चोरी की मोटरसाइकिल सहित वाहन चोर को क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
दिनांक 3 फरवरी 2022
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेद्र कादियान के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के दिए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने आरोपी नाजिम उर्फ छोटू और फहीम को पाली रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नाजिम उर्फ छोटू और फहीम फरीदाबाद के गांव धौज के रहने वाले है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जनकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियो को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पाली रोड से चोरी की मोटरसाईकिल सहित काबू कर लिया। पूछताछ में पता चला की आरोपियों ने मोटरसाइकिल को थाना डबुआ के क्षेत्र अस्पताल की पार्किंग से लॉक तोडकर चोरी किया था। जिसका चोरी का मुकदमा थाना डबुआ में दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश की जा रही थी। दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।