क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को गिरफतार कर भेजा जेल

दिनांक 23 मार्च 2022
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी सब इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश की टीम ने दो स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रोहन और आदर्श फरीदाबाद के गांव बडोली के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल की मदद से बीपीटीपी पुल बडोली से एक व्यक्ति से 18 मार्च के दिन मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना बीपीटीपी में स्नैचिंग की धाराओं में दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गांव बडोली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और स्नैचिंग किया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशा करने के आदी है। आरोपी होटलों में बाहर खाना खाने का शौक रखते हैं जिसके लिए आरोपियों ने अपनी शौक की पूर्ति के लिए स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Mahesh Gotwal

Mobile No.-91 99535 45781, Email: [email protected], ऑफिस एड्रेस: 5G/34A बसंत बग्गा कांपलेक्स NIT Faridabad 121001

Related Articles

Back to top button