17 सूत्रीय से हरियाणा में आयेगी विकास की बहार -करतार सिंह भड़ाना
नूँह (हरियाणा) 17 सूत्रीय संघर्ष समिति के मुखिया हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर करतार सिंह भड़ाना ने नूंह के अनाज मंडी में कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 17 सूत्रीय लागू हो जाने के बाद पूरे हरियाणा में विकास की बाहर आ जाएगी। प्रदेश वासियों के संघर्ष से हरियाणा का हर परिवार एक हंसता खेलता परिवार बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इन मांगों को पूरा करने के वास्ते इस मुहिम में उन्हें 36 बिरादरीयो का समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर उन्होंने हजरत नूंह की धरती को नमन करते हुए कहा की जितनी भी मांगे रखी गई है इन सभी को एक ईमानदार सरकार आसानी से लागू करवा सकती है। पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर श्री भड़ाना ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी भगवान श्रीराम को लाए हैं।और हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एक नेक दिल और ईमानदार व्यक्ति हैं। वह चाहे तो इसे लागू करवा कर पूरे हरियाणा में रामराज्य ला सकते हैं। प्रदेश के लोगों को दवा,इलाज और मूलभूत सुविधाओं के लिए कभी तड़पना ना पड़े इसी सपने को साकार करने के वास्ते एक बड़े अभियान की शुरुआत की है। सब कुछ जनता के हाथों में है जो संघर्ष से पूरा होगा। श्री भड़ाना ने कहा कि इस कार्य में ना तो मेरा कोई राजनीतिक उद्देश्य है और ना ही किसी दल से बैर-भेद।जो इसे लागू करवाएगा 17 सूत्रीय संघर्ष समिति उसके साथ खड़ी रहेगी। आम जनता को उसका अधिकार मिले सबको रोजी रोजगार हो और हर परिवार सुख और चैन की जिंदगी जी सकें मेरा यही एकमात्र अब मकसद रह गया है। 17 सूत्रीय में आठवीं पास बच्चियों को ₹6000 प्रतिमाह देने के संदर्भ में उन्होंने कहा की “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का सपना भी इसी से साकार होगा। बाद में करतार सिंह भड़ाना ने इलाके के एक मदरसे का भी दौरा कर वहां उपस्थित छात्रों की समस्याएं सुनी और अपना विचार रखे।