महोत्सव: शहर में विश्व हिन्दू परिषद ने निकाली यात्रा, कार्यकर्ताओं को पूजित अक्षत सौंपे गए।

बीते रविवार 17 दिसम्बर प्रातः को बल्लभगढ़ शहर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या से आए पूजित अक्षत (पीले चावल) की भव्य कलश शोभा यात्रा गाजे बाजे, बैंड ढोल ताशों के साथ निकाली गयी। जिसमें श्री राम सीता की झांकी, श्री राम पालकी,151 कलश समाज द्वारा उठाए गए व लगभग 1000 लोग यात्रा में शामिल हुए। इसका आयोजन विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान एवं शहर के सभी धार्मिक सामाजिक संगठनो एवं सनातन समाज द्वारा किया गया।
इसके बाद अक्षत दर्शन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत शोभा यात्रा पूरे नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों से निकाली गई। जो कि विष्णु कॉलोनी खेड़ा देवता मंदिर से शुरू होकर सुभाष कॉलोनी, बाला जी मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, छज्जु राम रोड, मेलरना रोड, 24 फुट रोड, से होते हुए श्याम मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पूजित अक्षत कलश यात्रा का पुष्प वर्षा, प्रसाद से स्वागत किया गया। हजारों लोगों ने पवित्र अक्षत के दर्शन करके धर्म लाभ कमाने का काम किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम जन्मभूमि अक्षत वितरण जनसंपर्क अभियान के सह संयोजक अमित। अक्षत वितरण में सभी बस्तियों के संयोजक दिलीप, adv. दीपक, तरुण शर्मा, अमित दीक्षित, सजल। विश्व हिंदू परिषद से प्रांत सत्संग प्रमुख सुनील शर्मा, विभाग मंत्री ओपी यादव, विभाग संत संपर्क प्रमुख होरी लाल शर्मा, जिला अध्यक्ष सत्यदेव जी, जिला मंत्री महिपाल सोलंकी, जिला सत्संग प्रमुख द्वारका प्रसाद, RSS नगर सह संघचालक सुरेश जी, भाजपा वरिष्ठ नेता टीपर चंद शर्मा और राकेश गुर्जर, जितेंद्र बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
पूजित अक्षत कलश यात्रा सह संयोजक विशाल ने बताया की यात्रा के बाद अक्षत नगर की 11 बस्तियों में पहुंचेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अक्षत वितरण पूरे नगर में 1 से 15 जनवरी घर घर कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण होगा व इसके लिए टीम बनाने की तैयारियां हो रहीं हैं।

Mahesh Gotwal

Mobile No.-91 99535 45781, Email: [email protected], ऑफिस एड्रेस: 5G/34A बसंत बग्गा कांपलेक्स NIT Faridabad 121001

Related Articles

Back to top button